ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान है. इन दिनों क्षेत्र में कड़ाके की धूप व चिलचिलाती गर्मी से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भीषण गर्मी के कारण लोगों के पसीने छूट रहे है. क्षेत्र के लाखों की आबादी का जीना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण रवि कुमार मंडल, मनोज कुमार, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रवीन कुमार साह, ज्योतिष कुमार साह, प्रीतम यादव, सजन कुमार ठाकुर आदि ने बताया कि एक सप्ताह से बिजली की लचर व्यवस्था चल रही है. रात में लोगों को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पाती है. अगर बिजली रहती भी है, तो लोगो को पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज नहीं मिलता है. इससे जीना मुहाल हो जाता है. विगत लो वोल्टेज की परेशानी एक सप्ताह से क्षेत्र के लोगों को झेलना पड़ रहा है. इधर क्षेत्र के परासी मोड़ पर निवास कर रहे लोगों को लो वोल्टेज मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आखिर इस तरह की परेशानी कब तक झेलनी पड़ेगी. सूचना के बाद भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने जल्द समस्या के निदान की मांग विभाग से की है, ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है