दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और विधिवत रूप से संपन्न कराने को लेकर बसंतराय थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने की. बैठक में बीडीओ श्रीमान मरांडी, जिप सदस्य मो. एहतेशामुल हक, विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. बैठक में पूजा आयोजन से जुड़ी विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा की गयी. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और नवमी एवं दशमी के दिन शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लागू रहेगी. अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी उपद्रवी गतिविधि पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. पुलिस बल पूजा पंडालों में तैनात रहेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. बिजली विभाग व अग्निशमन विभाग से अनुमति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य बताया गया. साथ ही सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी गयी. जिप सदस्य मो. एहतेशामुल हक ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग से पर्व मनाने की अपील की. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदेव चौधरी, मुखिया रिंटू चौधरी, उपप्रमुख बजरंगी यादव, मो. आलमगीर, सिताराम खेतान, बरुण यादव, कैलाश पंडित, नसीम भसानी एवं पूजा समिति अध्यक्ष साजन मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

