प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम ठाकुर ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की. इसमें इ-केवाईसी व धोती साड़ी वितरण की समीक्षा की गयी. एमओ श्री ठाकुर ने बैठक में सभी डीलरों को बताया कि दिनांक 31 मार्च तक ही सभी लाभुकों का ई केवाईसी होना है. 31 मार्च जे बाद वैसे लाभुक, जिनका ई केवाईसी नहीं होगा. राशन कार्ड बंद हो जायेगा. इसलिए अगले सप्ताह के अंदर वैसे सभी योग्य लाभुक का ई केवाईसी हर हालत में कर दें. डीलरों को चेतावनी दी गयी कि यदि आपके द्वारा इ-केवाइसी नहीं किया जाता है. योग्य लाभुक खाद्यान्न से वंचित रह जाते हैं, तो सारी जिम्मेवारी डीलर की होगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों का गलत आधार संख्या की प्रविष्टि है, तो तुरंत उसकी सूची आधार संख्या के साथ उपलब्ध करायेंगे. तत्क्षण ही उसका सुधार कर देंगे. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में कुछ लाभुक छूटे हैं, उन्हें भी 31 मार्च तक धोती साड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खाद्यान्न वितरण के संबंध में सभी डीलरों को निर्देश दिया कि लाभुकों को सही एवं निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराये. वितरण में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई होगी. समीक्षा बैठक में डीलर विजय कुमार यादव, अर्जुन मंडल, सुनील साह, सहदेव झा, नरेश यादव, प्रमोद भगत, रवि सोरेन, मंझली हांसदा, चंद्रशेखर दास, दिवाकर यादव, अनंतराम ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है