अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय विभूति मंच की ओर से हटिया चौक स्थित भगत सिंह स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अगुआई मंच के सचिव राजेश कुमार झा ने की. इस मौके पर राजेश झा ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत को ब्रिटिश गुलामी से आजाद कराने के लिए चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया. अंग्रेजी शासन के अत्याचार से त्रस्त होकर उन्होंने असेंबली में बम फेंककर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया. राजेश झा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाते हुए अपने साथियों के साथ फांसी के फंदे को चूम लिया और देश के लिए बलिदान हो गये. कार्यक्रम में अजीत कुमार सिंह, बृजेश कुमार मंडल, सीताराम राउत, पवन कुमार झा, नरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रकाश चौबे, गुणानंद झा, निखिल झा, आरती कुमारी, सोनाली कुमारी, अनुप्रिया, अंशु, सोनी कुमारी, राकेश मंडल, भवेश कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, मो. सरफराज अंसारी, आशीष यादव व रोहित वर्मा सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए भगत सिंह के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शहीद भगत सिंह के साहस, बलिदान और विचारधारा से जोड़ना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

