गोड्डा प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस अभियान के तहत गोड्डा प्रखंड के 15 अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों रमाला संथाली, डोका बांध, दलदली, बेल्डीहा, सोनझर, कुंडादह, आमजोरा, कर्णपुरा, शहरी, झिलुवा, डंगा, जमकुंदर, सियारकटिया, दुल्लू एवं भवानी को चयनित किया गया है. इन गांवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने हेतु अभियान को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड स्तरीय अधिकारीगण, प्रमुख, उपप्रमुख, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्यों को पूर्ण करने और गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया. अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय बहुल गांवों का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्तिकरण, मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ना आदि है. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है. अभियान को जमीनी स्तर पर उतारना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

