11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को प्राथमिकता देने की सोच वाली पार्टी है कांग्रेस : याहिया

युवाओं को सोशल मीडिया और मीडिया क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर

स्थानीय कांग्रेस जिला कार्यालय में पार्टी की ओर से मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने की. जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच से जुड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का सिद्धांत हमेशा संगठन की प्राथमिकता को महत्व देता है और मीडिया टैलेंट हंट भी इसी प्रयास का हिस्सा है. इस दौरान तीन जिले के कन्वेनर कमेटी के सदस्य अनिल ओझा और हाजी इकरारूल हसन आलम ने मुख्य रूप से अपने विचार व्यक्त किये. प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश कमेटी भी प्रचार-प्रसार में सक्रिय है. उनका कहना था कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पार्टी के विभिन्न माध्यमों और सोशल मीडिया में बेहतर पकड़ रखने वाले युवाओं की छिपी प्रतिभा को उभारना है. अनिल ओझा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आवेदन 5 दिसंबर से शुरू होंगे, 11 दिसंबर को साक्षात्कार और 16-17 दिसंबर को व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को मीडिया क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा, जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हो सकते हैं. प्रेस वार्ता में खुश्तर हसनैन उर्फ बुलबुल, सुशीला देवी, मीडिया प्रभारी इफ्तेखार अंसारी और कार्यालय प्रभारी सोनी सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel