पथरगामा. पथरगामा थाना क्षेत्र के लखनपहाड़ी गांव में शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत हो गयी है. शव फंदे से लटका पथरगामा पुलिस ने बरामद किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची व पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि विगत ढाई माह पूर्व ही उसका प्रेम विवाह लखनपहाड़ी के अरुण दास के साथ हुआ था. मृतिका का मायका पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव है. उसके पिता कोलकाता में काम करते हैं. वह अपने ननिहाल में रहती थी. इस दौरान उसका प्रेम विवाह लखनपहाड़ी के युवक के साथ हो गया. मृतका के पति ने बताया कि तीन दिनों से वह नाना-नानी के पास जाने के लिए कह रही थी. पर व्यस्तता की वजह से उसे नहीं ले जा सका. वहीं रात में फंदे से लटक कर पत्नी ने अपनी जान दे दी . थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया में यह मामला फंदा से लटक कर जान देने का प्रतीत हो रहा है. बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चलेगा. बताया कि फिलहाल परिजन के द्वारा आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है