11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यापारियों ने जीएसटी सुधार को बताया ऐतिहासिक फैसला

22 सितम्बर से लागू होंगी नयी दरें, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

गोड्डा के व्यवसायियों ने हाल में घोषित जीएसटी सुधारों और कर दरों में बदलाव को ऐतिहासिक व क्रांतिकारी कदम बताया है. व्यापारियों का कहना है कि इन सुधारों से न केवल टैक्स संरचना सरल होगी, बल्कि छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और देश की अर्थव्यवस्था को भी सीधा लाभ मिलेगा. व्यवसायियों के अनुसार 400 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती से आम आदमी को रोजमर्रा के खर्चों में बड़ी राहत मिलेगी. यह बदलाव उपभोग को प्रोत्साहित करेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और व्यापार को भी नयी गति मिलेगी. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश को दिवाली का तोहफा करार दिया है. व्यापारियों का मानना है कि यह कदम न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगा, बल्कि टैक्स वसूली की प्रणाली को भी अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा. जानकारी के अनुसार, जीएसटी की नयी दरें 22 सितंबर से देशभर में लागू होंगी. इससे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनता को भी सीधा लाभ पहुंचेगा. टैक्स प्रणाली में यह परिवर्तन देश के आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.

जीएसटी दरों में कटौती के बाद सस्ती होंगी ये जरूरी चीजें

डेयरी उत्पाद : मक्खन, पनीर, छाछ आदि पर जीएसटी घटने से ये उत्पाद अब पहले की तुलना में सस्ते मिलेंगे.

खाद्य सामग्री : जैम, अचार, स्नैक्स, चटनी, ब्रेड, रोटी जैसी रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों की कीमतों में गिरावट आएगी.

व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद : टूथपेस्ट, शैम्पू, साबुन, टैल्कम पाउडर आदि की कीमतों में भी राहत मिलेगी.

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सामान : एयर कंडीशनर, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और डिश वॉशर जैसे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स अब सस्ते होंगे.

निजी वाहन : छोटी कारें, साइकिल, मोटरसाइकिलें और स्कूटर आदि की कीमतों में भी गिरावट की उम्मीद है.

बीमा सेवाएं : जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर शून्य प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे बीमा खरीदना अब पहले से अधिक किफायती होगा.

जीएसटी सुधारों पर व्यवसायियों और बीमा एजेंटों की प्रतिक्रियाएं

सरकार द्वारा बीमा सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करना मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत है. इससे बीमा प्रीमियम अब और अधिक किफायती हो जाएगा.

-बैजनाथ महतो, बीमा एजेंट

जीएसटी दरों में कटौती से घरेलू खपत बढ़ेगी. इससे खुदरा व्यापार और छोटे दुकानदारों की बिक्री को सीधा लाभ पहुंचेगा और बाजार में रौनक आएगी.

-सुमित कुमार, व्यवसायी

जीएसटी सुधार केवल कर बदलाव नहीं, बल्कि व्यापार का स्वर्णिम अध्याय हैं. इसका सकारात्मक प्रभाव छोटे व्यापारियों पर शीघ्र ही दिखेगा.

-अरूण कुमार गुप्ता, व्यवसायी

जब उपभोक्ताओं को सामान सस्ता मिलेगा तो खरीदारी बढ़ेगी. इससे बिक्री में वृद्धि होगी और सरकार का जीएसटी संग्रह भी स्वतः बढ़ जाएगा.

-पवन कुमार बजाज, व्यवसायी

जीएसटी दर घटने से छोटे व्यापारी ईमानदारी से टैक्स देंगे. टैक्स में राहत छोटे उद्योगों को ई-कॉमर्स की चुनौती से बचाने में सहायक होगी.

-अमन अली, व्यवसायीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel