20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में युवा जदयू की बैठक संपन्न, संगठन विस्तार पर जोर

नयी नियुक्तियां घोषित, पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति

महागामा प्रखंड के ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में युवा जदयू की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला युवा जदयू अध्यक्ष मो. हारून रशीद ने की. इस दौरान संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में सर्वसम्मति से मो. इबादत अंसारी को युवा जिला उपाध्यक्ष, डॉ. चंद्रिका प्रसाद राम को जिला सचिव और मो. शमी असलम अंसारी को महागामा प्रखंड युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

पंचायत स्तर तक संगठन मजबूत करने की रणनीति

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मो. हारून रशीद ने कहा कि आने वाले समय में गोड्डा जिले में जदयू संगठन को प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत किया जाएगा. इसके लिए हर पंचायत में बैठक कर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनता की मूलभूत समस्याएं बिजली, पानी, सड़क, सफाई पर पार्टी संघर्ष के लिए तैयार है. यदि प्रशासन इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल जैसे लोकतांत्रिक उपायों को अपनाया जाएगा.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

बैठक में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं स्थानीय युवा मौजूद रहे. प्रमुख रूप से मो. इब्राहिम अंसारी, गौरव कुमार सिंह, बादल कुमार सिंह, मो. असलम, मो. मुस्लिम, मो. कुदरत, मो. आलम, मो. खलील, शंकर महतो, जुनैद, रशीदा खातून, फिरोजा खातून, अजरीना खातून, जहां आरा खातून, शहादत, निसार, किशन कुमार, बीरबल राय, मो. जाकिर, सुलेमान, शमशाद, असलम, रामप्रवेश, हिदायत, मो. लुकमान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel