झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 2025 के रिजल्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की छात्रा सृष्टि कुमारी 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनीं. वहीं दूसरे स्थान पर 86.40 प्रतिशत अंक हासिल कर नेहा कुमारी सेकंड टॉपर बनी. वहीं तीसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी व रूनु कुमारी ने प्राप्त किया. प्रियंका कुमारी, रुनू कुमारी को एक बराबर 84.89 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है. छात्राओं की सफलता पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की वार्डन इंदु कुमारी के साथ-साथ शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इधर मैट्रिक परीक्षा में बालिका उच्च विद्यालय (पथरगामा) की भारती कुमारी ने 92.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी है. दूसरे स्थान पर 92 प्रतिशत अंक के साथ पूजा कुमारी रही, जबकि कोमल कुमारी 91.22 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव ने बताया कि विद्यालय से कुल 340 ने परीक्षा दी थी. सभी के पास होने पर 100 प्रतिशत सफलता मिली है. बताया कि विद्यालय में 243 प्रथम श्रेणी, 95 द्वितीय श्रेणी व दो परीक्षार्थी ने तृतीय श्रेणी में मैट्रिक पास की है. छात्राओं की सफलता पर प्रधानाध्यापक व विद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में एनजी प्लस टू विद्यालय पथरगामा से आशीष कुमार मंडल 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने. दूसरे स्थान पर 92.60 प्रतिशत अंक के साथ कृष कुमार एवं आशीष कुमार रहे, जबकि जय शर्मा ने 90.20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय समेत शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है