18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल निर्माण कार्य में अनियमितता पर भड़के मुखिया पति

जीवन खुटहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के कमरा निर्माण में लापरवाही

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के अंतर्गत जीवन खुटहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हो रहे स्कूल के कमरे निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप संवेदक पर लगाते हुए फिलहाल कार्य को रोकते हुए उपायुक्त के नाम आवेदन तैयार कर आगे की रणनीति तैयार किया है. बताया जाता है कि डीमएफटी फंड से दो क्लास रूम, एक कंप्यूटर रूम, एक किचन, एक ऑफिस के साथ साथ बरामदा का निर्माण कार्य विगत एक महीने से जारी है. जो विद्यालय गांव के बाहरी छोर यानी कि पूरब दिशा की ओर में अवस्थित है. कार्य जब लिंटर लेबल पर पहुंचा तो एकाएक कार्य को देख पंचायत के मुखिया पति झारी कुंवर सहित ग्रामीण भड़क उठे. आनन-फानन में विद्यालय पहुंचकर कार्य को देख दंग हो उठे. मुखिया पति झारी कुंवर सहित अन्य ग्रामीण चंद्रास पासवान, मुकेश यादव, संजय पासवान, बमबम पासवान, रामप्रवेश यादव, किशोर राय ने बताया कि इतना घटिया किस्म से भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो समझ से परे है. एक तो भवन का कुर्सी भी प्राक्कलन के तौर पर नहीं बनाया गया है. पिलर व लिंटर में आठ एमएम का छड़ लगाया जा रहा है. दस भाग के मसाला से जोड़ाई कार्य किया जा रहा था. जिसे देखने वाला कोई नहीं है.

ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया गोलमाल का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की लापरवाही चलने नहीं दिया जाएगा एक तो सुदूरवर्ती इलाके में यह विद्यालय है जिसमें कि गरीब के बच्चे पढ़ते है. उसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा राशि की लूट की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार इतनी बड़ी राशि भवन के निर्माण कार्य के लिए देती है कि इसका समुचित लाभ मिले. हर एक पहलू पर निर्माण कार्य के समय नियुक्त जेई की नजर बनी हुई रहे ताकि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य किया जा सके पर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिससे कारण योजना ठेकेदार की भेट चढ़ जाती है. मुखिया पति श्रीकुंवर ने बताया कि किसी भी सूरत में मनमानी चलने नहीं दिया जाएगा. चाहे आंदोलन क्यों नहीं करना पड़े. जबकि 16 लाख 45 हजार की लागत से भवन का निर्माण कार्य किया जाना है. कोई भी सामग्री का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है, जो जांच का विषय है. इधर मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त के बाद आवश्यक जांच की जाएगी. किसी भी सूरत में दोषी को बक्सा नहीं जाएगा. हरहाल में कार्यवाही की जाएगी. इधर संवेदक से मामले में संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel