गोड्डा जिले के नवनियुक्त डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु का मेहरमा में पीडीएस डीलर संघ की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान किया गया. डीलर संघ के अध्यक्ष गनौरी प्रसाद राम के नेतृत्व में डीलरों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित डीलरों ने डीएसओ के समक्ष राशन वितरण प्रणाली में आ रही विभिन्न समस्याओं को रखा. डीएसओ ने डीलरों की बातें गंभीरता से सुनी और आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का समुचित समाधान किया जाएगा. डीएसओ ने कहा कि पीडीएस डीलरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी डीलर यह सुनिश्चित करें कि राशन कार्डधारियों को समय पर और सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता की गुंजाइश न रहे. कार्यक्रम के दौरान ललन कुमार राम, मोहन पांडेय, सोनू कुमार सहित अन्य डीलर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

