आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार पोड़ैयाहाट के माउंट एसीसी स्कूल का दबदबा रहा. माउंट एसीसी का अंशुमान 10वीं का टॉपर बना है. अंशुमान को 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पोड़ैयाहाट के माउंट एसीसी का ही रौशन कुमार और गोड्डा का ज्ञानेश्वर कुमार रहा. दोनों को 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है, जबकि तीसरे स्थान पर माउंट एसीसी की कंगना भगत रहीं. कंगना को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इस बार टॉप टेन की लिस्ट में पोड़ैयाहाट माउंट एसीसी के कुल ठह व गोड्डा संत थॉमस के कुल चार छात्रों ने अपनी जगह बनायी है. जानकारी के अनुसार दोनों स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. गोड्डा संत थॉमस के प्रिंसिपल फादर विंसेट सलदाना के अनुसार स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है.
ज्ञानेश्वर व आदित्य बनना चाहता है इंजीनियर
दूसरे स्थान पर रहे संत थॉमस के ज्ञानेश्वर ने आगे चलकर इंजीनियर बनने की बात कही है. बताया कि इंटरमीडिएट में साइंस की पढ़ाई आगे करना चाहता है. ज्ञानेश्वर ने बताया कि इंजीनियर बनकर समाज में फैले इंजीनियरिंग क्षेत्र के भ्रष्टाचार को दूर करनै की कोशिश करेंगे. ज्ञानेश्वर के पिता विरंजन कुमार पेशे से शिक्षक हैं. वहीं चौथे स्थान पर रहने वाला गोड्डा के संत थॉमस का छात्र आदित्य भारती भी इंजीनियर बनकर देश सेवा में जाना चाहता है. दोनों के माता-पिता व बहन ने मिठाई खिलाकर बेहतर रिजल्ट पर बधाई दी. आदित्य के पिता मुरलीधर भारती सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन हैं और मां रूपा कुमारी हाउस वाइफ हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

