प्रतिनिधि, मेहरमा. प्रखंड स्थित सभागार में बीपीओ साहेबलाल हांसदा की अगुआई में सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पंचायतों में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान बीपीओ ने खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कई लाभुकों ने प्रथम किस्त की राशि उठा ली है, लेकिन अब तक आवास निर्माण शुरू नहीं किया है. सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि ऐसे लाभुकों को तुरंत निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दें. बीपीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि लाभुक सचिवों के निर्देश के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बीपीओ ने सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों को बारिश से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में भी मजदूरों को काम मिल सके, इसके लिए प्रत्येक पंचायत में मनरेगा कार्यों को फिर से चालू कराना जरूरी है. इस मौके पर अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, रबिंद्र मुर्मू और मो. रागिव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है