गोड्डा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने की. बैठक में एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, पुलिस निरीक्षक और जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, गश्ती व्यवस्था और आगामी दुर्गा पूजा की विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होंने रात्रि गश्ती को नियमित व प्रभावी बनाने, सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने, दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, बाइक चोर गिरोह पर कड़ी नजर रखें व आवश्यक कार्रवाई करने, चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन कर चोरी गये सामानों की बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर छापेमारी कर दोषियों पर कार्रवाई करें और बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप जैसी संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा का पुनः मूल्यांकन करें. अवैध खनन पर रोकथाम के लिए खनन विभाग एवं अंचल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करने को कहा. डायल 112 की प्रणाली को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाया जाये. इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी, गोड्डा व महगामा एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, शाखा प्रभारी समेत जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. एसपी ने साफ कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी अधिकारियों को सजग और संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

