ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर गुरुवार की शाम बसंतराय और मेहरमा में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना सुनिश्चित करना था. बसंतराय में फ्लैग मार्च का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रेम मोहन झा और दया शंकर पांडेय ने किया. थाना परिसर से निकलकर यह मार्च मुख्य बाजार और विभिन्न गलियों से होते हुए निकला. मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. एसआई प्रेम मोहन झा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कई त्योहार सामने हैं, जिन्हें आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मनाया जाना चाहिए. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर की अगुआई में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च थाना से निकलकर छोटा-बड़ा मानगढ़, शोभापुर, सुखाड़ी, मैनाचक आदि गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों को शांति और आपसी सौहार्द का संदेश देता रहा. इस दौरान एसआई सत्यदीप, सुदील टोप्पो व एएसआई सहदेव प्रसाद भी मौजूद थे.
आज निकलेगा जुलूस
बताते चलें कि शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कदमा, कासिम अली टिकर, भट्ठा आदि क्षेत्रों से जुलूस निकलकर प्रखंड मुख्यालय में एकत्र होंगे. वहां से जुलूस शाहपुर दरगाह तक जाएगा, जहां पीर शाह सगुना की मजार पर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी जाएगी. वहीं, रुपनी, राहा और अन्य गांवों के जुलूस स्थानीय स्तर पर ही संपन्न होंगे. प्रशासन द्वारा पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

