22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट, एक गिरफ्तार

हनवारा और बसंतराय थाना क्षेत्रों में कई भट्टियां ध्वस्त

बसंतराय और हनवारा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध देशी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों क्षेत्रों में कई अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया और भारी मात्रा में जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत गोरगामा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर महुआ से बनी देशी शराब की अवैध भट्टी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान तैयार जावा महुआ को भी नष्ट किया गया और कुछ अवैध शराब जब्त की गयी. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में शराब बनाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर और कई जवान शामिल थे. वहीं, हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की झमरया, विश्वासखानी, नरोतमपुर और चकचामू गांवों में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गयी इस कार्रवाई में करीब तीन क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया और 45 किलो तैयार शराब जब्त की गयी. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गये. इस अभियान में हनवारा थाना पुलिस के साथ बिहार-झारखंड संयुक्त उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल रही. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel