22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है मलेरिया

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर खालिद अंजुम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर खालिद अंजुम ने बताया की रैली का उद्देश्य लोगों को मलेरिया जैसे घातक रोग से बचाव के प्रति जागरूक करना है. रैली में स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से बचाव के उपायों को लेकर तख्तियां लेकर जागरूकता नारा लगाया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई बनाये रखना, घर के आसपास पानी जमा न होने देना, मच्छरदानी का उपयोग करना और पूरी बाजू के कपड़े पहनना जरूरी है. जागरुकता रैली में डॉ. सोनाली, एमटीएस साइन परवेज, बृज नयन कुंवर, मुकेश कुमार, अमित रंजन, अब्दुल्ला, हजरत अली, राकेश झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. रैली के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने पोस्टर और बैनरों के माध्यम से मलेरिया की रोकथाम के उपायों का प्रचार किया. लोगों से आग्रह किया गया कि बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करायें. रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को मलेरिया की गंभीरता और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel