बोआरीजोर प्रखंड के संत मार्क चर्च तेलगामा, ललमटिया मिशन चर्च, मंगरा मिशन चर्च आदि में धूमधाम से ईसाई धर्मावलंबियों ने गुड फ्राइडे का त्योहार मनाया. चर्च में श्रद्धालुओं ने भगवान यीशु की प्रार्थना की. पास्टर नुनु लाल किस्कू ने बताया कि भगवान यीशु प्रेम, दया, त्याग, समर्पण और मानवता का संदेश देकर अपना जीवन का बलिदान दिया था. भगवान यीशु को आज के दिन ही सूली पर चढ़ाया गया था. आज का दिन प्रेम, क्षमा और करुणा का संदेश देता है. मनुष्य को भगवान यीशु के संदेश पर चलना चाहिए. इससे पूरे विश्व का कल्याण होगा. मौके पर डॉ. वायलेट मुर्मू, मिस्त्री मरांडी, मुन्ना सिंह, सनी मरांडी, विकास सोरेन, दानियल सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

