गोड्डा. सोमवार की शाम फिर जिले में आंधी पानी से जनजीवन प्रभावित हो गया. श्रीपुर गांधीग्राम ग्रिड से गोड्डा इनकमिंग सर्किट वन ब्रेकडाउन हो गया. आधे घंटे तक बिजली गुल हो गयी. इनकमिंग सर्किट टू से गोड्डा शहर समेत पोड़ैयाहाट फीडर में आपूर्ति बहाल की जा रही थी. लाइन तकरीबन पौने घंटे के लिए ब्रेकडाउन हो गया था. बारिश व आंधी पानी थमने के बाद बिजली पुन: बहाल तो कर दी गयी. लेकिन विभाग के द्वारा दूसरे इनकमिंग सर्किट के ब्रेकडाउन को ठीक करने के लिए कर्मियों काे रवाना कर दिया गया. कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही बिजली बहाल कर दी जायेगी. शनिवार को देर रात भी आंधी पानी से परेशानी हुई थी. जिले भर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी. शहर में तो कई घंटे के बाद बिजली बहाल हो पायी. कई फीडरों में तो शनिवार को देर रात कटी बिजली रविवार की देर शाम बहाल की गयी. इससे लोगो को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है