बोआरीजोर . मेघी पंचायत के खिजुरिया गांव में बाहा पर्व पर आदिवासी मेला का आयोजन किया गया. इससे पूर्व आदिवासी विधि विधान से पूजा की गयी. मेला समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नयी फसल के आगमन एवं बाहा पर्व के अवसर पर मेला का आयोजन होता है. इसमें कई गांव के लोग आते हैं. शांतिपूर्वक मेला को संपन्न कराने के लिए मेला समिति के सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करते हैं. मेला को आकर्षक बनाने के लिए लगड़े नाच का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम सिमड़ा मांडरो को मुखिया मनोज मरांडी ने 16 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. दूसरे स्थान रही मोतीपहाड़ी को ग्राम प्रधान गोपिंदर ने 12 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान व चतुर्थ स्थान की टीम भी पुरस्कृत की गयी. मुखिया ने कहा कि आदिवासी मेले से संस्कृति एवं वेशभूषा की पहचान मिलती है. लोग अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

