18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिसुआ मेला का आज से, श्रम नियोजन मंत्री करेंगे शुभारंभ

ऐतिहासिक तालाब के पूर्वी तट पर अवस्थित विवाह भवन के पास प्रशासनिक मंच बन कर तैयार है. सुबह 10 बजे मेला का शुभारंभ होगा. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि मुख्य अतिथि उद्घाटन के बाद मेला का निरीक्षण भी करेंगे.

बसंतराय. बैसाखी पर्व पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला बिसुआ मेला सज-धज कर तैयार है. उद्घाटन सोमवार को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव करेंगे. ऐतिहासिक तालाब के पूर्वी तट पर अवस्थित विवाह भवन के पास प्रशासनिक मंच बन कर तैयार है. सुबह 10 बजे मेला का शुभारंभ होगा. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि मुख्य अतिथि उद्घाटन के बाद मेला का निरीक्षण भी करेंगे. समारोह में डीसी,एसपी, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ऐतिहासिक बसंतराय तालाब में पूजा-अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंतराय तालाब में स्नान कर साक्षात देवता सूर्य की पूजा-अर्चना होती है. हर वर्ष आयोजित होने वाले मेले में सफाहोड़ समाज के लोग अपने इष्ट गुरु के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना करते हैं. इसके अलावा बिहार व बंगाल से भी श्रद्धालु आकर तालाब में आस्था की डुबकी लगाते हैं. बता दें कि इस बार जिला प्रशासन ने भव्य और आकर्षक मेला के लिए पुरजोर तैयारी की जा रही है. मेला में श्रद्धालुओं के सुविधा का विशेष ध्यान रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला के साथ प्रखंड के पदाधिकारियों को लगाया गया है. ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का असुविधा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel