गोड्डा सहित राज्य से हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को विदा करने राज्य के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. श्री यादव ने हज यात्रियों से मुलाकात के बाद संबोधित करते हुए कहा कि हज यात्रा में जाने वाले लोग खुशनसीब हैं. वहां जाकर अपने व देश के साथ ही राज्य के विकास और समृद्धि के लिए दुआ मांगें. श्री यादव ने कहा कि झारखंड सरकार उनकी सहायता के लिए नौ हज सेवकों को साथ भेज रही है, ताकि कोई कठिनाई नहीं हो. हजियों के लिए उत्तम व्यवस्था को लेकर श्री यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की. एयरपोर्ट पर पश्चिम बंगाल के मंत्री गुलाम रब्बानी ने संजय प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान राज्य हज को-ऑर्डिनेटर सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने बताया कि दो फ्लाइट 620 हाजियों को लेकर जद्दा के लिए प्रस्थान किया है. झारखंड से कुल 13 सौ हज यात्री हैं. गोड्डा के 35 हज करने वाले यात्री भी शामिल हैं. शेष 141 हज यात्री हैं, जिसमें गोड्डा के कुल 10 हाजी अंतिम उड़ान भरेंगे. मौके पर झारखंड एवं बंगाल हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मो आफताब आलम, हज समन्वयक खुर्शीद अनवर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है