15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बलभद्र जयंती पर पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित

शाहपुर बेलड़िया में कलवार समाज ने की एकजुटता व शिक्षा पर जोर

महागामा प्रखंड के शाहपुर बेलड़िया गांव में कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज के आराध्य भगवान बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा, युवतियां और बच्चे शामिल हुए. समारोह की शुरुआत भगवान बलभद्र की पूजा से हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गयी. नृत्य, संगीत और गायन के माध्यम से उन्होंने समा बांध दिया. मुख्य वक्ता डॉ. रामजी भगत ने कहा कि भगवान बलभद्र केवल धार्मिक प्रतीक नहीं हैं, बल्कि समाज की एकता, संस्कृति और गौरव के प्रतीक भी हैं. उन्होंने बलभद्र जी को श्रीकृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार के रूप में पूजनीय बताया. पंकज भगत ने समाज की एकजुटता और राजनीतिक क्षेत्र में हक व अधिकार की लड़ाई को संगठित रूप से लड़ने पर बल दिया. वहीं मनोज भगत ने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास संभव नहीं है. उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में भंडारा और महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर आनंद भगत, अमित भगत, देव मुनि भगत, संजय भगत, दिलीप भगत, मिट्ठू भगत सहित समाज के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. यह कार्यक्रम सामाजिक एकता, जागरूकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel