10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकीदतमंदों ने दिया अमन-शांति व भाईचारे का पैगाम

बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाला गया. जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा..., मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम...जैसे नारे लगे.

बसंतराय में जोश-खरोश के साथ निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया काे दिया इंसानियत का पैगाम : अली बख्श प्रतिनिधि, बसंतराय प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न गांवों में शुक्रवार को पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश को मोहब्बत का पैगाम गुंजा और जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया. बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाला गया. जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगे. जुलूस में अकीदतमंद बड़े-बड़े परचम लहराकर चल रहे थे. मौलाना अली बख्श ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया. उनके जीवन से पूरी कायनात के लोगों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलती है. जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडे लेकर चादर जुलूस में हिस्सा लिया. इस दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रही. इस्लामिक कैलेंडर के रबिउल अव्वल माह की 12 तारीख यानी शुक्रवार को गोड्डा जिले के बसंतराय सहित दर्जनों गांवों राहा, रुपनी, भट्टा, कासिम अली टिकर, कदमा में कमेटियों के बैनर तले चादर लेकर जुलूस रवाना हुए. जुलूस बसंतराय प्रखंड मुख्यालय के सदर बाजार से होकर शाहपुर दरगाह पर पहुंचा, जहां सभी अकीदतमंदों ने इकठ्ठा होकर दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. जुलूस में जिप सदस्य अरशद वहाब, मुखिया आलमगीर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel