29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरना व आदिवासी धर्मकोड की मांग को लेकर झामुमो ने किया जनसंपर्क

झारखंड मुक्ति मोर्चा, गोड्डा ने इस आंदोलन को जनांदोलन बनाने का संकल्प लिया है.

गोड्डा. जनगणना में सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड को स्थान दिलाने हेतु जिला समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा, गोड्डा ने इस आंदोलन को जनांदोलन बनाने का संकल्प लिया है. जबतक सरना धर्मकोड/आदिवासी धर्मकोड को जनगणना में अलग स्थान नहीं मिल जाता है, तब तक कई तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा. इस आंदोलन को जनांदोलन बनाने हेतु शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक टोली द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में आज पोड़ैयाहाट प्रखंड के भटौंधा, हरियारी, घुंघसा, सकरीफुलवार, अमवार आदि गांव का दौरा किया. उपस्थित लोगों को नेताओं द्वारा बारी-बारी से सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्मकोड के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सभी लोगों ने इस आंदोलन को सही बताते हुए पुरजोर समर्थन देने का वादा किया. इस जनसंपर्क अभियान के तहत पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में अमवार, पोड़ैयाहाट के मृतक कुंदन सिंह एवं धीरज साह के परिवार जनों से मिले और शोकाकुल परिवार को धैर्य से रहने की सलाह देने के साथ हरसंभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया गया. इस जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, प्रखंड समिति जितेंद्र भगत, वरिष्ठ नेता श्याम हेंब्रम, पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेश हांसदा, पंचायत समिति सदस्य भटोंधा मेरी मुर्मू ,पंचायत समिति सदस्य हरियारी मिनी किस्कू, जयश्री सोरेन, नंदकिशोर किस्कू हरियारी, सूरजदेव हेंब्रम, अमुवार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel