9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जयनारायण उच्च विद्यालय बना विजेता

विद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में गोड्डा को हराकर अंडर-19 बालक वर्ग की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

जिला स्तरीय खेलो झारखंड के तहत अलग-अलग ग्रुप में हुई प्रतियोगिताएं प्रतिनिधि, महागामा जिला स्तरीय झारखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, महागामा विजेता बना. इस संबंध में शारीरिक शिक्षक जय शंकर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में गोड्डा को हराकर अंडर-19 बालक वर्ग की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. उन्होंने बताया कि विद्यालय के आठ छात्रों का चयन आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसमें दो छात्र अंडर-17 बालक वर्ग में और छह छात्र अंडर-19 बालक वर्ग में चयनित हुए हैं. छात्रों की उपलब्धि से पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है. प्रधानाध्यापक मोहम्मद खालिद तमीज ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षक जय शंकर सिंह को बधाई दी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इस विद्यालय की वॉलीबॉल टीम ने जिला स्तर पर विजेता बनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां से एक छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया था. मालूम हो कि 19 सितंबर को गोड्डा कॉलेज, गोड्डा मैदान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें जिले के नौ प्रखंडों के खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में दो वर्गों के मैच हुए: अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग और अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग. परिणाम: अंडर-17 बालक वर्ग महागामा (प्रथम) गोड्डा (द्वितीय) पथरगामा (तृतीय) अंडर-19 बालक वर्ग: महागामा (प्रथम) गोड्डा (द्वितीय) बसंत राय (तृतीय) अंडर-17 बालिका वर्ग: गोड्डा (प्रथम) मेहरमा (द्वितीय) सुंदर पहाड़ी (तृतीय) अंडर-19 बालिका वर्ग: गोड्डा (प्रथम)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel