ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मिश्र गंगटी पंचायत के रंगीला गांव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव में लगा सोलर जलमीनार विगत आठ माह से खराब पड़ा हुआ है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे है, इसके बावजूद भी विभाग सुधि नहीं ले रही है. जानकारी देते हुए गांव के ग्रामीण चंदा मरांडी, जेठा मरांडी, बबलू मुर्मू, शंकर राम, बाबूराम मुर्मू, प्रधान हांसदा ने बताया कि जलमीनार निर्माण कार्य के कुछ साल तक गांव के लोगों को आसानी से पानी मिल जाता था. आसपास घर के महिलाएं आसानी से पानी लेकर अपने घर के कामों में इस्तेमाल करने का काम किया करते थे. यही नहीं यह मार्ग पर गुजरने वाले लोग भी रुककर पानी पीने का काम कर लेते थे. अब जलमीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर खड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह खराब पड़ा हुआ है. कई बार ग्रामीणों की ओर से आरजू की गयी की. इस भीषण गर्मी में मरम्मत करा दिया जाये, तो लोगों को काफी राहत मिलेगी. मरम्मत के बजाय विभाग हाथ पर हाथ रखकर आराम की नींद सो रही है. दूसरे ओर ग्रामीण पेयजल की समस्या से तड़प रहे है. इस जलमीनार पर गांव के वर्तमान समय में 50 घर में तीन सौ की आबादी प्रभावित हो गयी है. जिन्हें अन्यत्र स्थानों से जाकर पीने के साथ-साथ घरेलू उपयोग के लिए पानी का जुगाड करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि घरों में भोजन बनाने के पूर्व अक्सर महिलाएं पानी को लेकर उलझ पड़ती. पानी का जुगाड ही नहीं तो कैसे भोजन बनेगी. हालांकि मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी. जल्द ही खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा. फिलहाल तो विभाग को भी पत्राचार कर संज्ञान लिया जाएगा. बताते चले कि इस तरह की समस्या पूरे प्रखंड क्षेत्र में बनी हुई है. जहां विभागीय उदासीनता के कारण लोग पेयजल को लेकर हलकान है. इसके बावजूद भी विभाग के कानों का जू तक नहीं रेंगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

