ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के अंतर्गत मनरेगा योजना द्वारा संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण बीडीओ विजय कुमार मंडल, बीपीओ हासदाक बेंजामिन, सहायक अभियंता मरगूब आलम ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना द्वारा संचालित डोभा, सिंचाई कूप के साथ आवास योजना का भी कई गांव में भ्रमण के दौरान बारी-बारी से देखा गया. उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं पर कार्य प्रगति पर पाया. साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि प्राक्कलन के अनुरूप ही कार्यों को किया जाना है. इसमें किसी भी प्रकार का कोताही नहीं चलेगी. कार्यों में अधिक से अधिक मजदूरों को लगाए जाने का निर्देश दिया गया. कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि कोई भी योजना हो, उसमें महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि उन्हें भी कार्य मुहैया कराते हुए उचित मजदूरी मिल सके. बताया कि कई योजनाओं में शिकायत मिल रही थी, जिसकी तहकीकात की जा रही है. हर एक योजनाओं पर विशेष नजर रखने का काम किया जा रहा है. उन्होंने पंचायत के मुखिया को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लाभुक आवास निर्माण के कार्य को अधूरा छोड़ कर चुपचाप बैठे हैं, उन्हें आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने की दिशा में पहल करें. जब तक अधूरे पड़े आवास कार्य को पूर्ण नहीं किया जाता है, तब तक नये आवास की कोई प्रक्रिया जारी नहीं होगी. इस दौरान पंचायत के मुखिया, कनीय अभियंता हेमंत कुमार टुडू के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है