26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधूरे आवास को जल्द करें पूरा : जशीनता हेंब्रम

बोआरीजोर क्षेत्र में गोलीकांड की घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने किया. बैठक में सर्वप्रथम सभी विभागों की समीक्षा किया गया. वन विभाग एवं बिजली विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया. प्रमुख ने आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अधूरे आवास को जल्द पूरा करें और योग्य व्यक्ति को आवास का लाभ दें. मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान कहा गया कि इस योजना से अधिक से अधिक मजदूर को जोड़कर योजना का लाभ दें. मजदूर को मजदूरी राशि का भुगतान भी समय पर करें. शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, पेय जल विभाग, पेंशन विभाग, आपूर्ति विभाग, 15वें वित्त की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया. प्रमुख ने कहा कि लगातार क्षेत्र में गोलीबारी एवं हत्या हो रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं. पुलिस प्रशासन को सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए और अपराध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी केदारनाथ सिंह, बीपीओ संजीव कुमार, जीपीएस गरीब हरिजन, किशोर झा, नीतीश कुमार, आशीष रंजन, सत्यनारायण यादव, राहुल कुमार, समिति सदस्य अकमल अंसारी, अशोक टुडू, अंजलि कुमारी, विवेकानंद भगत, जमशेद अंसारी, विवेक साह, कंचन कुमारी, नरेश कोड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel