पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नितेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी पंचायतों से पंचायत सचिव शामिल हुए. बीडीओ ने बारी-बारी से 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. सभी पंचायत भवन की सफाई व सुसज्जित करने पर विशेष ध्यान दिलाया. पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरे का इंस्टॉलेशन कराये जाने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की. पंचायत भवन से संबंधित प्रतिवेदन देने एवं भारत नेट सही रूप से कार्य रहा है अथवा नहीं, इस पर भी ध्यान देने को कहा. वित्तीय वर्ष 23-24 एवं 24 -25 के अधूरे आवास को पूर्ण करने की बातों पर जोर दिया. प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में जितने लाभुकों को प्रथम किस्त के प्रगति को देखते हुए द्वितीय किस्त के लिए जियो टैग करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार मंडल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सपना कुमारी, पंचायत सचिव अरविंद साह, अनुज कुमार झा, विजयकांत झा, काजल कुमारी, भूमिका कमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है