27.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उन्नति सूचकांक विषयक एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन मूल्यांकन और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से दी गयी जानकारी

पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यशाला में उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया और एएनएम को प्रशिक्षकों द्वारा विस्तारपूर्वक पीएआई की उपयोगिता और इसके महत्व की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पंचायत उन्नति सूचकांक ग्राम पंचायतों के प्रदर्शन को मापने, मूल्यांकन करने और सुधारने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो पंचायतों को 147 विकासात्मक संकेतकों के आधार पर आकलन करने का अवसर प्रदान करता है. पीएआई से न केवल पंचायतों को अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने में मदद मिलती है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ती है. इससे स्थानीय समुदाय को अपनी पंचायतों के कार्यों की जानकारी मिलती है, जिससे वे स्थानीय शासन में सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं. यह सूचकांक पंचायतों को विकास के अंतराल को पहचानने, संसाधनों के प्रभावी आवंटन और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहायक है. कार्यशाला में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजीव कुमार चौधरी सहित प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, एएनएम व जल सहिया उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel