33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमाकोल जलप्रपात को पर्यटन की श्रेणी ”सी” में शामिल करें

समाहरणालय सभागार में डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवंर्धन परिषद की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पर्यटन क्लब के गठन पर जोर दिया गया.

निर्देश. पर्यटन स्थल के प्रबंधन व साफ-सफाई को लेकर होगा क्लब का गठन, बोले डीसी तसवीर- 01 में डीसी बैठक करते

संवाददाता, गोड्डा

समाहरणालय सभागार में डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवंर्धन परिषद की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पर्यटन क्लब के गठन पर जोर दिया गया. जिले के पर्यटन स्थलों के प्रबंधन, साफ-सफाई व पर्यटकीय संरचनाओं को संवारने के लिए ऐसे याेग्य व्यक्ति ही क्लब में शामिल किया जायेगा. डीसी ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने को लेकर सेमिनार, वर्कशॉप, फूड फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, फेम ट्रिप कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया. कहा कि सुंदरपहाड़ी के दामाकोल जलप्रपात को पर्यटन की श्रेणी सी में शामिल किये जाने को लेकर प्रस्ताव उपलब्ध कराने व होम स्टे के विकास से जुड़े प्रस्ताव को भी जिला कल्याण पदाधिकारी से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पर्यटन व्यवसाय से संबंधित स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए जिले के पर्यटक स्थलों की श्रेणीवार पहचान करने के साथ प्रतिवेदन पर बल दिया गया. इस क्रम में बोआरीजोर के बरताली में ट्रैक का विकास करने को लेकर दोनों अनुमंडल के एसडीओ एवं डीएफओ को स्थल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. क्रम में धमसाई शिव मंदिर, रत्नेश्वरधाम व योगिनी स्थान की देखरेख को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में बीडीओ व सीओ तथा अन्य सक्रिय व्यक्तियों की मदद से करने, अधिसूचित पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाये. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीएफओ पवन बाघ शालीग्राम , श्रवण राम, नगर प्रशासक आशीष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो उपस्थित थे.

युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर दिया जोर

गोड्डा. डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न बैठक के दौरान श्रम विभाग द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के प्रगति की समीक्षा के साथ गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उनके प्लेसमेंट की जानकारी ली. प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेशन, असेसमेंट, प्लेसमेंट तथा इनरोलमेंट की प्रक्रिया में तेजी लाने, युवाओं के हुनर के अनुरूप कार्य योजना बनाने व रोजगार से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण के लिए चयन का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें