विजयादशमी की शाम झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव बसंतराय दुर्गा मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा के चरणों में माथा टेक कर पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में आयोजित डांडिया कार्यक्रम में उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ सहभागिता निभाते हुए डांडिया भी खेला. इसके बाद मंत्री श्री यादव सनौर गांव पहुंचे, जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण सह झांकी कार्यक्रम का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि सनौर गांव बुद्धिजीवियों की धरती है, जहां से गोड्डा के पहले विधायक बुद्धिनाथ झा कैरव जैसे नेता निकले हैं. उन्होंने कहा कि सनौर जैसे ऐतिहासिक गांव का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है. मंत्री ने यह भी कहा कि वे केवल विधायक या मंत्री नहीं हैं, बल्कि क्षेत्रवासियों के भाई, भतीजे और बेटे के रूप में सदैव उपलब्ध रहेंगे. चाहे पक्ष में रहें या विपक्ष में, लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर कलाकार विक्की सिंह छावड़ा ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कोलकाता से आई झांकी टीम ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और मां दुर्गा की झांकियों के माध्यम से समां बांध दिया. झमाझम बारिश के बीच भी लोग भीगते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य एहतेशामुल हक, दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष लोकनाथ गुप्ता, सचिव प्रमोद भगत, सनौर पूजा समिति अध्यक्ष साजन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विद्याकर शर्मा, उपसचिव डब्लू साह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, मुखिया रिंटू चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

