गोड्डा में आइजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा का पहला दौरा, कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा प्रतिनिधि, गोड्डा. जोनल आईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा सोमवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर गोड्डा पहुंचे. समाहरणालय परिसर में पहुंचने पर आईजी का भव्य स्वागत किया गया, जहां उपायुक्त अंजलि यादव, एसपी मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें पौधा और बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद जिला पुलिस केंद्र में पुलिस आरक्षियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह दौरा आईजी बनने के बाद संताल परगना के गोड्डा जिले का उनका पहला निरीक्षण था. आईजी सिन्हा ने जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ अपराध और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा बैठक की. इस बैठक में लंबित मामलों के निष्पादन, अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. आईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे थाना स्तर पर लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें और अपराध नियंत्रण में कोई कोताही न बरतें. उन्होंने खास तौर पर एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गोड्डा और महगामा अनुमंडल के थानों में दर्ज मामलों की बारीकी से समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अपराधियों पर सख्ती और पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है. पूछे जाने पर आईजी सिन्हा ने कहा कि उनका मुख्य फोकस अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण है, और इसके लिए जिले की पुलिस को पूरी सक्रियता से कार्य करने को कहा गया है. आईजी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के भय में न रहें, पुलिस उनकी हरसंभव मदद करेगी. समीक्षा बैठक के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है