9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीने से रोका, तो पति ने जहर खाकर दी जान

शराब पीने से रोका, तो पति ने जहर खाकर दी जान

नगर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मुहल्ले का मामला प्रतिनिधि, गोड्डा. पति को शराब पीने से मना करना पत्नी को महंगा पड़ गया. शराब के नशे में रहने वाले पति ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतक की पहचान पिंटु साह (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पिंटु साह हमेशा शराब के नशे में रहता था और अक्सर शराब पीकर घर आता था. पत्नी इसका विरोध करती थी, जिससे आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था. शनिवार को पिंटु साह नशा करके घर आया और सल्फास की गोली खरीदकर घर में ही खा ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता के शव से लिपटकर रोने लगी 10 साल की बेटी: पिता की मौत के बाद उनकी 10 साल की बेटी शव से लिपटकर रोने लगी. वह बार-बार पिता की आंखें खोलकर देखने की कोशिश कर रही थी, यह जानने के लिए कि शायद उसके पिता अभी भी जिंदा हैं. वहीं बेटा भी पिता के शव को देखकर फफक-फफक कर रोने लगा. मृतक के चाचा मनोज साह ने पूरे मामले को संभालने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी शशिकांत कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों का फर्दबयान लिया. पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. हालांकि परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे. पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel