बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डेरमा पंचायत के सनौर गांव में हनुमान मंदिर के समीप बिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया अत्यंत जर्जर हो चुकी है. वर्षों पहले बनी यह पुलिया अब धंस चुकी है और बीचोबीच दरारें पड़ने से इसका हाल बेहद खस्ता है. इस कारण छोटी-बड़ी गाड़ियों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है, जो गोड्डा जिले और बिहार के बांका जिले को जोड़ता है. पुलिया के कमजोर होने से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटने का खतरा बढ़ गया है. सनौर गांव झारखंड का अंतिम गांव है, जिसके ठीक सामने बिहार की सीमा शुरू होती है और दोनों राज्यों के बीच में बहने वाली गेरुआ नदी पर यह पुलिया स्थित है. स्थानीय ग्रामीण अभय मिश्र, संजय झा, नटवर मिश्र, मुन्ना गोस्वामी समेत कई लोगों ने बताया कि यदि जल्द ही इस पुलिया के नवनिर्माण के लिए पहल नहीं हुई, तो कोई बड़ा हादसा होना तय है. ग्रामीणों ने डीसी सहित संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए पुलिया की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की तत्काल आवश्यकता जतायी है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की सुरक्षा और आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जायें, ताकि दो राज्यों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर आवागमन सुरक्षित हो सके. इस पुलिया की जर्जर हालत से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभी राहगीरों की चिंता बढ़ गयी है और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

