महागामा प्रखंड क्षेत्र के सिनपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान 151 कन्याएं मोहानी गांव शिव मंदिर प्रांगण से कलश में पवित्र जल भरकर मोहानी, सिनपुर गांव के मुख्य सड़क का माथे पर कलश रखकर श्री राधे के जयघोष के साथ भ्रमण किया. गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए. शोभायात्रा का समापन कथा स्थल सिनपुर पहुंचकर हुआ, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कथा स्थल पर कलश स्थापित कर प्रसाद का वितरण किया गया. इस संबंध में आयोजक रविकांत मिश्रा ने बताया कि सात दिनों तक शंभू शरण जी महाराज भागवत कथा का वाचन करेंगे. भागवत कथा के आयोजन से सिनपुर का माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है