बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड के सभी 22 पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास, जनमन योजना, अबुआ आवास, अंबेडकर आवास की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पहाड़िया गांव में प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण जनमन योजना के तहत आवास बनाये जा रहे हैं. इसलिए सभी पहाड़िया गांव में जाकर आवास का निरीक्षण करें एवं लाभुकों को आवास बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में प्रगति लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें और प्रगति के आधार पर जिओ ट्रैक कर राशि का भुगतान करें, जो भी व्यक्ति राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं. उन पर कठोर कार्रवाई करें. मौके पर अब्दुल हलीम, गरीब हरिजन, योगेंद्र पासवान, मुरलीधर महतो, पूजहर मुर्मू, संतोष मंडल, संजीव कुमार, अजय कुमार, शैलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है