11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा दुर्घटना में चालक की मौत, भटौंधा में ग्रामीणों का हंगामा

डीबीएल कंपनी के पत्थर खदान में पलटी हाइवा, यूपी निवासी चालक की गयी जान

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौंधा के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में डीबीएल कंपनी के हाइवा चालक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटकर जमकर हंगामा करने लगे. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे को कंपनी के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीबीएल कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य के लिए पत्थर खदान से पत्थर ढोने का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान एक हाइवा वाहन असंतुलित होकर खदान में पलट गया, जिससे चालक वाहन के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीबीएल कंपनी के प्लांट कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल चालक को तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी शेषनाथ कुशवाहा के रूप में हुई है. डीबीएल कंपनी के कर्मी एसके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है और वे गोड्डा के लिए रवाना हो चुके हैं. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पोड़ैयाहाट पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच-पड़ताल में जुटी रही. स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए कंपनी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और उचित मुआवजे की मांग की.

रात के समय पत्थर खदान में हाइवा पलटने की घटना हुई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

-विनय कुमार, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel