बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सेंट्रल मॉनिटर डॉ. हुसैन, जिला स्तर के डॉ. अमूल्य महतो एवं जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. राकेश कुमार की टीम ने क्षेत्र के कुष्ठ रोगियों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की. टीम के सदस्यों ने बताया कि यह जांच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया है. जांच के दौरान कुल 15 रोगियों की जांच की गयी, जिनमें 10 वयस्क एवं 5 बच्चे शामिल थे. चिकित्सकों ने सभी रोगियों को आश्वस्त किया कि कुष्ठ रोग का इलाज पूरी तरह संभव है और यह कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि नियमित रूप से दवा का सेवन करने से रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जागरूक बनें और समाज में फैले भ्रम को दूर करें. सरकार इस रोग के समूल उन्मूलन के लिए लगातार प्रयासरत है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, स्वास्थ्यकर्मी सुशील टुडू, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

