ज़िले के वरिष्ठ राजद नेता एवं चिकित्सक डॉ. जहीर अहमद का मंगलवार को रांची स्थित रिम्स में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही गोड्डा जिला एवं बसंतराय प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. डॉ. जहीर अहमद मूल रूप से बसंतराय प्रखंड के जमनीकोला गांव के निवासी थे. वे लंबे समय तक राजद प्रखंड अध्यक्ष रहे. एक कुशल वक्ता, समाजसेवी और अल्पसंख्यक समाज के संरक्षक के रूप में अपनी अलग पहचान बनायी थी. बसंतराय प्रखंड के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद सीमित थीं, तब डॉ. अहमद ने दिन-रात लोगों को सेवा भाव से चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी. उनकी सादगी, मिलनसार व्यवहार और मानव सेवा के प्रति समर्पण को आज भी क्षेत्र के लोग याद करते हैं. झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डॉ. जहीर अहमद भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी सादगी, सेवा भावना और संगठन के प्रति समर्पण हमेशा याद किया जाएगा. उनका सामाजिक योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. डॉ. अहमद के निधन पर क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं जन प्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्हें बुधवार दोपहर को जमनीकोला गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

