पथरगामा थाना क्षेत्र के घाट बलिया गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक बरगद के पेड़ से 55 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान दयानंद मेहरा (पिता स्व. रामखेलावन मेहरा) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना के एएसआई नारद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस व परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दयानंद मेहरा दुर्गा पूजा की नवमी तिथि को पूजा-पाठ के बाद घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे. परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने बलिया गांव के दांड इलाके में एक बरगद के पेड़ से शव लटका देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के बाद मृतक के बड़े पुत्र गजेंद्र मेहरा घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि उनके पिता की पत्नी की मृत्यु वर्ष 2015 में हो गयी थी. उनके परिवार में दो पुत्र गजेंद्र व रघु मेहरा और एक पुत्री शीला कुमारी हैं. पुत्री की शादी गांव में ही हुई है. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना में दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस इसे संदिग्ध मृत्यु मानते हुए आत्महत्या या किसी अन्य वजह की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

