12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंगटी में तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

शौच के लिए निकले थे घर से, सुबह तालाब से मिला शव

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा पंचायत अंतर्गत बिहारी गांव में गुरुवार देर रात एक वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 54 वर्षीय रंजीत मंडल, पिता स्वर्गीय वोंगी मंडल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पुत्रवधू नीलम कुमारी ने बताया कि उनके घर के समीप स्थित गोसांय गढ़ैया तालाब में ससुर प्रतिदिन शौच के लिए जाया करते थे. गुरुवार की रात भी वे भोजन कर सोने के बाद शौच की बात कहकर तालाब की ओर गये, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे. चिंता होने पर उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी और खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. शुक्रवार सुबह तालाब में डूबने की आशंका के आधार पर ग्रामीणों, गोताखोरों तथा ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया. कुछ ही देर बाद तालाब से रंजीत मंडल का शव बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है तथा मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel