दुखद. मोतिया ओपी क्षेत्र में मोतिया गांव की घटना, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस जहर खाने के बाद स्थिति हो गयी थी गंभीर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत प्रतिनिधि, गोड्डा माेतिया ओपी क्षेत्र के मोतिया गांव में छेड़खानी से आहत होकर चार बच्चे की मां ने खुदकुशी कर ली है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. हटिया से लौटने के बाद महिला ने जहर खा लिया. ससुराल पक्ष के लोगों को बताया कि उसके घर के बगल का रहनेवाला राजेश हरिजन उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. इससे आहत हो गयी थी. बेइज्जती के डर से जहर खा लिया. जहर खाने के बाद महिला की हालत बिगडने लगी तो ससुराल पक्ष के लोगों ने शुक्रवार शाम ही उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तब तक महिला की हालत ज्यादा खराब हो गयी थी. महिला को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के दौरान सिकटिया के पास उसने दम तोड़ दिया. शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम पुलिस के द्वारा कराया गया. महिला के ससुर ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में रहकर काम करता है. पतोहू अपने बच्चों के साथ मोतिया में ही रह रही थी. गांव के ही राजेश हरिजन छेड़खानी कर रहा था. वह गलत संबंध बनाने का दबाव दे रहा था. इसका महिला ने विरोध किया. बताया कि पूर्व में भी इस मामले में को लेकर थाने में शिकायत की गयी थी. पर पीड़िता ने आवेदन नहीं दिया था. ससुराल पक्ष के लोग महिला की मौत से आहत थे. मौत के बाद अस्पताल में विलाप कर रहे थे. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को परिजनों के द्वारा मोतिया गांव ले जाया गया. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है. इसमें महिला से छेड़खानी करने का जिक्र है. इससे आहत होकर जहर खाने की बात बतायी गयी है. आरोपी राजेश हरिजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कांड संख्या 112/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

