14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन की पेच में फंसा हनवारा थाने का भवन, कार्य नहीं हो सका शुरू

कई वर्षों के बाद हनवारा थाने के भवन के लिए राशि आवंटित की गयी. कार्य शुरू कराया गया. पर इसके बाद भी जमीन के आवंटन में कार्य फंसा हैं.

अपना भवन नहीं होने के कारण जैसे-तैसे हो रहा है काम, पुलिसकर्मियों के लिए आवास तक नहीं प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड के हनवारा पुलिस भवन को अब तक नहीं बनाया जा सका है. जमीन की पेच में भवन का निर्माण फंस गया है. एक तो कई वर्षों के बाद हनवारा थाने के भवन के लिए राशि आवंटित की गयी. कार्य शुरू कराया गया. पर इसके बाद भी जमीन के आवंटन में कार्य फंसा हैं. भवन के अभाव में हनवारा थाने में जैसे-तैसे कार्यों को निबटाया जा रहा है. मालूम हो कि तकरीबन डेढ़ दशक से हनवारा के सामुदायिक भवन में थाना संचालित हो रहा है. इसे पहले ओपी का दर्जा दिया गया था. फिर ओपी को थाने का दर्जा दिया गया. अब तक अपना भवन नहीं हो पाया हैं. सामुदायिक भवन में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए जगह नहीं हैं. थाने का संचालन जैसे-तैसे हो रहा है. पुलिसकर्मियों को रहने के लिए आवास उपलब्ध नहीं है. मजबूरन जर्जर भवन में किसी प्रकार रहने को विवश हैं. ठंड में पुलिसकर्मियों अपना समय किसी तरह काट लेते हैं. किंतु गर्मी के मौसम में बचने के लिए रात-दिन टहल कर समय बिताते हैं, जहां हनवारा थाना का संचालन किया जा रहा है. वहां लॉकअप, छत आदि की स्थिति भी काफी दयनीय है. एक ही शौचालय जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं. जब्त की गयी गाड़ियां को भी रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इस कारण गाड़ी के सामान चोरी होने की भी आशंका बनी रहती है. गौरतलब हो कि विभाग की ओर से हनवारा थाना भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का कई बार प्रयास किया जा चुका है. पर मामला जमीन के पेच में फंस गया हैं. जमीन के अभाव में हनवारा थाना का कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel