11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

कनवारा गांव में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा शुरू, भक्ति में डूबे श्रद्धालु

गोड्डा जिला मुख्यालय के समीप कझिया नदी के मनोरम तट पर स्थित कनवारा गांव में विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बुधवार से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. यह धार्मिक आयोजन तीन सितम्बर से 11 सितंबर तक चलेगा. श्रीराम कथा यज्ञ से पूर्व चिलचिलाती गर्मी के बावजूद 551 महिलाओं एवं युवतियों ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाली. यह यात्रा कथा स्थल से आरंभ होकर परसा, रौतारा चौक, कारगिल चौक, लहेरी टोला होते हुए शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वरनाथ धाम के शिवगंगा तालाब तक पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया और श्रद्धालु नाचते-गाते पुनः कथा स्थल लौटे. शोभायात्रा में कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर, आचार्य पवन साह, उनकी धर्मपत्नी आशा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. कथा स्थल पर प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा, जिसमें कथावाचक भगवान राम के जीवन प्रसंगों को सुनाकर भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष परमानंद साह, उपाध्यक्ष घनश्याम मांझी, सचिव जनार्दन मांझी, महासचिव भवेश रजक, कोषाध्यक्ष विकास रजक, उपकोषाध्यक्ष परमानंद यादव, राजकुमार साह, प्रमोद मंडल, अशोक कापरी, दिलीप कापरी, सुबोध कापरी, पंकज, श्रीकांत, मंगल, सुनील सहित समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और वातावरण भक्ति एवं श्रद्धा से सराबोर हो उठा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel