पथरगामा प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत लोगांय में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जय मां दुर्गा युवा क्रिकेट क्लब के आयोजन में दो दिवसीय लोगांय प्रीमियर लीग-5 क्रिकेट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला दिव्यांश 11 और त्रिनेत्र 11 के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनेत्र 11 ने 35 रन का लक्ष्य बनाया. जवाब में खेलते हुए दिव्यांश 11 के अमित मेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 3.2 ओवर में 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी. विजेता टीम दिव्यांश 11 को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10,000 रुपये की धनराशि तथा बड़ा ट्रॉफी गोड्डा विधायक एवं श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के पुत्र रितेश यादव के हाथों प्रदान किया गया. वहीं, उपविजेता टीम त्रिनेत्र 11 को 7,000 रुपये की राशि तथा छोटा ट्रॉफी प्रोबेशन पदाधिकारी अमर कुमार मेहरा द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रानीपुर पंचायत की मुखिया जयरानी देवी, समाजसेवी मनोज कुमार मेहरा, प्रधान पुजारी आशीष, पंचायत समिति सदस्य रोशन मेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

