पथरगामा प्रखंड के लतौना व चिलकारा गोविंद पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लतौना पंचायत में मुखिया प्रमोद साह और चिलकारा गोविंद पंचायत में मुखिया प्रकाश दास की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. शिविर में मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. लतौना पंचायत सचिवालय में मंईयां सम्मान योजना के 380, अबुआ आवास योजना के 590, जन्म प्रमाण पत्र के 19, मृत्यु प्रमाण पत्र के 12, आय प्रमाण पत्र के 89, निवासी प्रमाण पत्र के 70, नया राशन कार्ड के 6, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 11, वृद्धा पेंशन के 92, सर्वजन पेंशन योजना के 108 जमा हुए. वहीं चिलकारा गोविंद पंचायत सचिवालय में मंईयां सम्मान योजना के 242, अबुआ आवास योजना के 206, जाति प्रमाण पत्र के 38, आय प्रमाण पत्र के 39, जन्म प्रमाण पत्र के 68, मृत्यु प्रमाण पत्र के 59, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 18, विधवा पेंशन के 54, वृद्धा पेंशन के 58, नया राशन कार्ड के 21 आवेदन जमा किये गये. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड और अंचल के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण भी मौजूद थे. कार्यक्रम में लाभुकों द्वारा आवेदन फार्म जमा कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

