गोड्डा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतरजिला स्तर पर सक्रिय ब्राउन शुगर तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के कुरमन गांव के पास फोरलेन ओवरब्रिज के नीचे गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक माप-तौल मशीन, चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में एसडीपीओ अशोक रविदास ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उनके साथ नगर थाना प्रभारी दिनेश महली एवं आरके चौबे भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सीओ हलधर सेठी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गयी. नशे के खिलाफ जिलेभर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में चार ऐसे हैं, जो पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं. उनकी पहचान दुमका जिले के हंसडीहा थाना अंतर्गत बारीडीह का प्रीतम कुमार आर्य उर्फ प्रीतम सोलर, पिता-स्व. विशंभर प्रसाद साह के रूप में हुई है, जिस पर गोड्डा नगर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. वहीं हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा निवासी चंदन कुमार यादव, पिता-संजय प्रसाद यादव है, जिसके खिलाफ हंसडीहा थाना में तीन मामले दर्ज हैं. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के असबन्नी मोहल्ला निवासी मो. कैफ, पिता-मो. गुलाम अंसारी, शुकरा अंसारी, पिता-जोगी अंसारी के खिलाफ नगर थाना में एक मामला दर्ज है. गोड्डा के फसिया डंगाल का निवासी मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद, पिता-इसराफिल अंसारी है. नौशाद आलम, (विवरण वार्ता में अधूरा) है. एसडीपीओ ने बताया कि इनमें से चार आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं और इन पर नशे के कारोबार से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
अवैध मादक द्रव्यों के खिलाफ अभियान जारी
एसडीपीओ अशोक रविदास ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नशे के इस जाल को जड़ से समाप्त किया जा सके.जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान, फिर भी बढ़ती लत बन रही चिंता का विषय
गोड्डा जिले में ब्राउन शुगर की तस्करी और सेवन को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही थी और मामले को गोपनीय रखते हुए जांच आगे बढ़ायी गयी. बुधवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस की मानें तो जिले में नशे का कारोबार कई थाना क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें युवा बड़ी संख्या में संलिप्त हो रहे हैं. ब्राउन शुगर, गांजा और नशे के इंजेक्शन जैसे खतरनाक मादक पदार्थों की चपेट में किशोर और युवा वर्ग तेजी से आ रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बताया जाता है कि गोड्डा शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं की एक बड़ी संख्या नशे की गिरफ्त में है. सिर्फ सितंबर माह में दो मामलों में पांच युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके पास दो-दो ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी थी. पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज करते हुए युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने की अपील की है, वहीं समाज के लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

